कोलकाता। धर्मप्राण समाजसेवी स्व. बद्रीविशाल नागौरी की स्मृति में रामगोपाल सोहिनी देवी नागोरी चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री डीडवाना नागरिक सभा एवं कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली व्याख्यान माला की श्रृंखला मे इस बार गीता मर्मज्ञ, ओजस्वी वक्ता, स्वामी गोविन्ददेव गिरिजी महाराज के शिष्य श्री हरीश तिवाड़ी द्वारा श्रीमद्भगवतगीता पर आधारित व्याख्यान हुआ।
भारतीय भाषा परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री तिवाड़ी ने ‘श्रीमद्भगवतगीता में पुरुषोत्तम योग’ विषय पर अपनी भावपूर्ण वाणी से सारगर्भित प्रवचन देते हुए बताया कि इस अध्याय में भगवान ने अर्जुन को जीव, जगत और परमात्मा के स्वरूप का ज्ञान कराया और कहा कि जो क्षर और अक्षर दोनों से अपर है वह परमात्मा ब्रह्म ही पुरुषोत्तम है। जिसके स्वरूप को जानने व समझने के बाद मनुष्य उसी के धाम को प्राप्त करता है और जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है।
इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नन्दकिशोर तापड़िया को सम्मानित भी किया गया।
हिंदुस्तान क्लब के सचिव CA चंद्रशेखर सारड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपनी बात रखी। डॉ. नंद किशोर तापड़िया ने भी अपने विचार रखे।
व्यासपीठ पर विराजित श्री हरीश तिवाड़ी जी का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया डॉ• श्रीबल्लभ नागोरी ने।कार्यक्रम के अध्यक्ष CA चंद्रशेखर शारडा एवं डॉ• नंद किशोर तापड़िया का माल्यार्पण कर स्वागत किया राजेश, नरेश एवं किशन नागोरी ने।
स्वागत भाषण दिया संयोजक अरुण प्रकाश मल्लावत ने, कुशल संचालन किया अलका काकड़ा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन किया विनोद जाजू ने।
सभागार में उपस्थित थे गोविंद शारडा, मदनलाल लाहोटी, मोहन लाल पारीक, बंशीधर शर्मा, भागीरथ चांडक, श्रीराम मूंदड़ा, भँवर लाल राठी, सम्पत मान्धना, नन्दकुमार लढ़ा, अजेद्र नाथ त्रिवेदी, अरुण लढ़ा, श्रीबल्लभ भूतड़ा, रामप्रसाद बलदुवा, सी.के. वरदराजन, राजकुमार भारिच, अनिल लखोटिया, अरुण चौधरी, प्रवीण गगङ, रमेश चांडक, सुनील लोहिया, रमेश भईया, बिनोद भराड़िया, पवन दायमा, ललित सिंघी, मुल्तान पारीक, मुकुंद राठी, गुलाब मुंदड़ा, दिलीप लाहोटी, विवेक लाहोटी, बालकिशन सदानी, राजीव केजरीवाल, मनोज सोडानी, बिमल मलावत, मनोज काकङा एवं श्रीमती हीरामणी, प्रभा, निशा, साक्षी, हेमा, राजश्री नागोरी, पद्मा मुंदड़ा, नीता गगङ, अनीता लढ़ा, शशि लाहोटी, सुमन तिवाड़ी, अंजु केजरीवाल, शशी भैया, संगीता सोदानी आदि।
