
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा संचालित संघ नेत्रालय में अत्याधुनिक फेको मशीन समाजसेवी मनोहर बागड़ी एवम् परिवार (उद्योगी फाउंडेशन ट्रस्ट) द्वारा मानव सेवा के उद्देश्य से प्रदत की गई । समाजसेवी मनोहर बागड़ी, संस्था के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, विजय दमानी, आलोक दमानी, विजय बागड़ी, विकास जयसवाल, महेश आचार्य, अशोक दुजारी, डॉ. दिनेश सिंह, मधुसूदन सफ़फड़ एवम् कार्यकर्ताओं ने आस्था, भक्ति भावना से संघ नेत्रालय स्थित मन्दिर में पूजा – अर्चना की । विकास चन्द चांडक ने कहा सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक तकरीबन 4 लाख 40 हजार नागरिकों का नेत्र परीक्षण एवम् 83 हजार 500 से अधिक नागरिकों के नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर चिकित्सा में विशिष्ट स्थान हासिल किया है । नयी फेंको मशीन आने से नेत्र चिकित्सा में रोगियों को बेहतर सुविधा मिलेगी । संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में डॉक्टरों की टीम एवम् मेडिकल स्टाफ तथा कार्यकर्ता सेवाकार्यों में सक्रिय हैं ।
