रानीगंज । मंगलपुर औद्योगिक परिसर स्थित नव निर्मित शुभदर्शनी अस्पताल में मंगलवार देर रात सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि एक गंभीर मरीज को देखने आईक्यू में जब 12-14 परिजन एक साथ घुसने की कोशिश करने लगे, तो ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल के सुरक्षा सुपरवाइज़र प्रकाश रुइदास और दो महिला अटेंडेंट – रिना बाउल और सोनाली सूत्रधार – पर बुरी तरह हमला कर दिया।
प्रकाश रुइदास को गंभीर हालत में उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दोनों महिला कर्मियों को भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आरोप है कि हमले के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से पीड़ित कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई त्वरित कदम नहीं उठाया गया।
घटना के बाद सुरक्षा रक्षकों और हाउसकीपिंग स्टाफ ने अस्पताल का कामकाज ठप कर दिया और अस्पताल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जब तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
हालांकि, सूचना मिलते ही रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बाद में अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और घायल कर्मचारियों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद ही हालात सामान्य हुए और अस्पताल का कामकाज दोबारा शुरू हुआ।
बुधवार को पंजाबी मोड़ फाड़ी में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।