हुगली,30 जुलाई। हुगली जिला की नवोदित साहित्यिक संस्था ‘शब्द साधना ‘के तत्वावधान में हिन्द मोटर के अचीवमेंट अकादमी में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। संस्था की अध्यक्ष श्यामा सिंह ने कहा कि प्रेमचंद वह कथाकार हैं जिनका हर पात्र ऐसा है कि जैसे हमारे बीच का कोई जीवंत आदमी पन्नों पर उतर आया हो। यदि निष्पक्ष दृष्टि से देखें तो प्रेमचंद जिन परिस्थितियों में रहकर लेखन के आकाश तक पहुँचे वे गोर्की से भी कहीं बड़े रचनाकार सिद्ध होते है।कार्यक्रम का आगाज रीमा पाण्डेय की सरस्वती वंदना से हुई तथा साहित्य मंत्री डाॅ शिव प्रकाश दास ने स्वागत वक्तव्य से सबका आभार व्यक्त किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी रचनाकारों ने प्रेमचंद, तुलसी, श्रावण मास का पावन मास और मित्रता दिवस को केन्द्र कर रचनाएँ सुनायीं उनमें वरिष्ठ कवयित्री डाॅ हिमाद्री मिश्र ‘हिम ‘,राम नारायण झा ‘देहाती ‘,अवधेश मिश्र ‘सबरंग ‘,रामनाथ बेखबर, भारती मिश्र, रंजना झा,कमला पति पाण्डेय ‘निडर ‘,कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष ‘तथा ओमप्रकाश चौबे की प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सभी ने रचनाकारों की तारीफ की। मंचासीन कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ अभिज्ञात ने अपनी तेवर वाली रचनाएँ सुनाकर खूब वाहवाही बटोरीं। मुख्य अतिथि रणजीत भारती व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जितांशु की भी रचना को सरहाया गया। समारोह का प्रभावशाली संचालन प्रदीप कुमार धानुक व धन्यवाद ज्ञापन संस्था महासचिव राम पुकार सिंह ‘पुकार गाजीपुरी ‘ने किया।