कोलकाता । एलायंस क्लब ऑफ राधे कृष्ण ने समाजसेवी शैलेश अग्रवाल, समाजसेविका मंजू तुलस्यान, डॉ. पूजा पंजीयार, चित्रा चरण पहाड़ी के सहयोग से मनीषिका संस्था को 4 व्हील चेयर प्रदान की । एलायंस क्लब के डी जी बिमल कुमार बिरला की अध्यक्षता में समारोह में चेयरपर्सन बॉबी अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल एवम् सभी वक्ताओं ने मनीषिका द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवम् परोपकार के सेवा कार्यों की सराहना की । मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, सचिव अमित केडिया, एलायंस क्लब की सचिव श्वेता कसेरा, मोनिका गुप्ता, प्रीति चरण पहाड़ी, पायल अग्रवाल, संगीता सुमन शर्मा, किरण परसरामका, गणेश सिंह, विनय पाण्डेय एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । सुमन अग्रवाल ने संचालन करते हुए संगीता केडिया के मनीषिका के संचालन में मार्गदर्शन की प्रशंसा की । मोहन केडिया ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।