कोलकाता : शनिवार, 13 सितम्बर को कोलकाता प्रेस क्लब एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। मौके पर एक अनूठी त्रिभाषी डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर हुआ, जो देश के प्रख्यात उद्योगपति, समाजसेवी और खेल प्रोत्साहक सुभाष चंद्र अग्रवाला के जीवन और कार्ययात्रा पर केंद्रित है। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन और परिकल्पना वरिष्ठ पत्रकार शांतनु राय ने किया।
कार्यक्रम के पहले चरण में प्रेस क्लब का सभागार सम्मानित अतिथियों से जगमगा उठा। मंच पर सुभाष चंद्र अग्रवाला के अलावा ग्रैंडमास्टर दिबेंदु बरुआ, पावरलिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी, छह बार की विश्व कैटल बेल चैम्पियन शिवानी अग्रवाल तथा उद्योगपतियों विवेक अदुकिया और गोपाल कृष्ण सरन उपस्थित थे। इस अवसर पर शांतनु राय ने अग्रवाला का सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया और डॉक्यूमेंट्री कवर का अनावरण सामूहिक रूप से अतिथियों द्वारा किया गया। यह क्षण उनके सामाजिक योगदान को विशेष रूप से उभार गया।
दूसरे चरण में इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन हुआ। मुख्य विषय रहे– खेलों के भविष्य को आकार देना और पश्चिम बंगाल में व्यापार की संभावनाएं व चुनौतियां। सत्र में सुभाष अग्रवाला ने राज्य की अवस्थापना पर अपने दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि बंगाल अवसरों से भरा प्रदेश है, जहां बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल श्रमिक, नियमित बिजली और औद्योगिक शांति उपलब्ध है।
हालांकि उन्होंने कुछ अड़चनों की ओर भी इशारा किया। अग्रवाला ने कहा कि 24.5 एकड़ से बड़ी जमीन की खरीद पर पाबंदी होने से बड़े उद्योगों के प्रवाह में बाधा आती है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस सीमा को 100 एकड़ तक बढ़ाया जाए। साथ ही, अन्य राज्यों की तरह यहां पूंजी सब्सिडी के अभाव का भी जिक्र किया। उनका मानना था कि बड़ी इंडस्ट्री को आकर्षित करने के लिए जीएसटी पर ब्याज शुल्क स्थगन (5 वर्षों के लिए) जैसी राहत योजना लागू की जा सकती है।
इस आयोजन ने साबित किया कि सुभाष चंद्र अग्रवाला केवल सफल उद्योगपति ही नहीं, बल्कि समाज और खेलों के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं।