बाकुड़ा। पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा जिले की सालतोरा ब्लॉक के ढेकिया अंचल के नियामतपुर गाँव में स्थित एक आईसीडीएस केंद्र के बारे में कई गंभीर शिकायतें सामने आई हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, उस केंद्र में बच्चों को दिया जाने वाला भोजन न केवल अपर्याप्त मात्रा में है, बल्कि बेहद घटिया गुणवत्ता का भी है। ऐसा भोजन खाने से बच्चे शारीरिक रूप से बीमार हो जाते हैं और घर का खाना भी नहीं खाना चाहते। मामले की जाँच करने पर पाया गया कि उपलब्ध कराया जाने वाला भोजन इतनी घटिया गुणवत्ता का है कि वह न केवल मनुष्यों के लिए खाने योग्य नहीं है, बच्चों को मिलने वाले पोषण के बजाय, बच्चों के शरीर को ‘कुपोषण युक्त’ भोजन दिया जा रहा है और भविष्य में इससे और भी अधिक नुकसान होने का खतरा है। इस संबंध में सालतोरा विधानसभा के भाजपा विधायक चन्दना बाऊरी के विधायक प्रतिनिधि अरुप मंडल ने कहां कि उन्होंने सालतोरा ब्लॉक के बीडीओ से फोन पर संपर्क किया और उन्हें मामले से अवगत कराया गया एवं भोजन को उपलब्ध कराने वालों और इस लापरवाही में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, मैं प्रशासन से अनुरोध करना चाहूँगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित निगरानी और सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ। मेरी सभी से अपील है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन तत्काल कार्रवाई नहीं करता है, तो हम एक बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विचार कर सकते हैं।