आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में पानी की समस्या को दूर करने को लेकर बुधवार को एक जरूरी बैठक की गई। बैठक में सभी एमएमआईसी और जल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को और सुचारू करने को लेकर बात चित की गई। बैठक के बारे में विधान उपाध्याय ने कहा कि पानी की उपलब्धता को लेकर बैठक हुई और इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अमरूत 2 योजना को जितनी जल्दी हो सके पूरा किया जाएगा।उन्होंने आशा व्यक्त किया कि वर्ष 2026 के मार्च महीने तक यह योजना पूरी हो जाएगी। वहीं रेलपार इलाके में पीने के पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि जहां से पानी का शुद्धिकरण होता है। डिहिका में डीवीसी द्वारा ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई थी। लेकिन उन्होंने खबर ली है। वह समस्या भी काफी हद तक दूर हो चुकी है। वहीं चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी कहा कि पानी की समस्या को यथासंभव दूर करने को लेकर आज की बैठक में चर्चा हुई, जिसमें सभी ठेकेदार भी मौजूद थे। कई काम ऐसे हैं जिनका वर्क आर्डर 2 महीने पहले ही जारी हो चुका है। लेकिन बरसात की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर फैसला लिया गया।