पुरुलिया : झालदा शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित पारंपरिक माँ तारा टुंगरी काली मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। पहले चरण में मंदिर परिसर में फाइबर ब्लॉक लगाने का काम शुरू हो गया है। इस कार्य का उद्घाटन शनिवार को झालदा नगर निगम के उप महापौर सुदीप कर्मकार ने किया।
इस अवसर पर पार्षद बिजॉय कांडू और उस वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल बागती उपस्थित थे। उप महापौर सुदीप कर्मकार ने कहा, “सदियों पुराना माँ तारा टुंगरी काली मंदिर न केवल आस्था और भक्ति का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र की धरोहर भी है। इसलिए फाइबर ब्लॉक लगाकर इसके सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। इस स्थान को पर्यटन केंद्र के रूप में भी आकर्षक बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से अन्य विकासात्मक कदम उठाए जाएँगे।” स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यदि यह परियोजना सफल रही तो इससे न केवल मंदिर का वातावरण बेहतर होगा, बल्कि शहर की सुंदरता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।