जामुड़िया। 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शहीद दिवस का पालन किया जाएगा। जिसको लेकर राज्य के हर कोने में 21 जुलाई को लेकर तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है.स्थानीय स्तर का नेतृत्व पूरे मनोयोग से इस सभा को सफल बनाने तथा रिकार्ड संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है.इसलिए, तृणमूल कांग्रेस की ओर 21 जुलाई से पहले कई दिनों से इसके तैयारी को लेकर बैठक, सभा और प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम शनिवार को 21 जुलाई की शहीद दिवस की सभा को सफल बनाने के लिए जामुड़िया ब्लॉक 2 के तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से अंचल सभापति सह पंचायत समिति के सदस्य जगन्नाथ सेठ के नेतृत्व तपसी इलाके से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। यह रैली तपसी अंचल क्षेत्र से शुरू होकर कुनुस्तोड़िया कोलियरी के हर इलाके से होते हुए कुनुस्तोड़िया मोड़ में समाप्त हुआ। इस रैली मे तपसी क्षेत्र के लगभग सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने में भाग लिया। इस मौके पर जगन्नाथ सेठ के अलावा तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान बीणा पानी बाउरी,, पंचायत समिति शिशिर मण्डल,पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, संजय चौधरी,आसिस मण्डल, मनोज मण्डल,खालिद अंसारी सहित क्षेत्र के तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद थे। इस बाइक रैली के दौरान तृणमूल नेताओं ने सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 21 जुलाई शहीद सभा को सफल बनाने का आह्वान किया, साथ ही राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का संदेश दिया।