रानीगंज/ महिलाओं की संस्था इनर व्हील क्लब रानीगंज की तरफ से सपोर्ट असेम्बली के हाल में आयोजित हुई। संस्था की अध्यक्ष अनीशा भुवालका दुबे ने कहा कि निरंतर हम लोग सामाजिक काम करते हैं अपने बुजुर्गों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए एक शाम बुजुर्गों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें हमारे बुजुर्ग पुरुष महिलाएं गीत संगीत नृत्य एवं गेम्स की प्रस्तुति करके कार्यक्रम को आनंददायक बना दिया। बुजुर्गों के चेहरे पर खुशियां दिखी। बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया जिसमें ओमप्रकाश भुवालका, प्रदीप सराफ, विष्णु सराफ , गोविंद जायसवाल ,पुरुषोत्तम शराफ , बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, को सम्मानित किया गया। बुजुर्गों ने नृत्य संगीत की प्रस्तुति करके कार्यक्रम को और भी आनंदित बना दिया। संस्था की तरफ से ज्योति साव, श्वेता बरनवाल, रितिका रहेजा, नेहा अंबानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।