जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में वार्षिक कवि सम्मेलन ‘काव्यम्’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण मंडल, क्षेत्रीय संरक्षा समिति, इन्मोसा, सिस्टा के माननीय सदस्यगण तथा क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारीगण भी शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने किया। उन्होंने कहा कि “काव्यम्” शृंखला में आयोजित इस चौथे कवि सम्मेलन में निदेशक (मानव संसाधन) की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की है।कवि सम्मेलन में श्री अभिरूप बसु, श्रीमती रूमा तपादार, श्री मुशर्रफ हुसैन तथा श्री जीतन कुमार वर्मा ने अपनी सशक्त व मनमोहक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संचालन श्री जीतन कुमार वर्मा ने किया, तथा इस अवसर पर कवयित्री श्रीमती रूमा तपादार की सातवीं काव्य-पुस्तक “कॉर्पोरेट हाउसेर मेये” का विमोचन निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा के करकमलों से हुआ।मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में इस साहित्यिक आयोजन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन कोयला उद्योग में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। उन्होंने कवियों को बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह के अन्य आयोजनों के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। अंत में क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने सभी अतिथियों, कवियों तथा श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।