जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम पंचायत के चाकदोला मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर गोफ बन जाने से स्थानीय लोगों में आतंक छाया हुआ है.बीच रास्ते में गोफ बनने से आवागमन में भी लोगों की असुविधा हो रही है।मालूम हो कि चाकदोला मोड़ काफी व्यस्त स्थानों में से है जहां से हर वक्त छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है।वही जगह की व्यस्तता को देखते हुए स्थानीय लोगों की किसी अप्रिय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।घटना की विषय में स्थानीय सैलून दुकानदार कृष्णेंदु भंडारी ने बताया कि मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के सामने सड़क पर गोफ बना हुआ है।वही तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय ट्रैफिक पुलिस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के पदाधिकारियों की दिया गया जिसके बाद गोफ बने स्थल को चारों ओर से घेराबंदी कर दिया गया।उन्होंने कहा कि गोफ का आकर ऊपर से छोटा है लेकिन अंदर में काफी गहरा सुरंग बना हुआ है।उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र गोफ की भराई नहीं किए जाने से कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।स्थानीय निवासी नक्सल नेता संजीत अधिकारी ने कहा कि पूरा इलाका धसान प्रभावित इलाका है जहां ईसीएल द्वारा अवैज्ञानिक तरीका से कोयला खनन किया गया तथा सही से बालू भराई नहीं कराया गया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चारों ओर अवैध खनन कर कोयला काट जमीन को खोखला कर दिया गया है जिसका परिणाम है कि बारिश होते ही भू धसान का सिलसिला शुरू हो जाता है।उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को लेते हुए ईसीएल प्रबंधन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से भू धसान स्थल की भराई करानी चाहिए।