कोलकाता i-TEK मना रहा है RFID और IoT में उत्कृष्टता के 25 साल पूरे होने का जश्न; माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने i-TEK के मुख्यालय में किया ‘पाञ्चजन्य एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन
भारत में हर दूसरे वाहन को फास्टैग की सुविधा से लैस करने से लेकर 105 बंदरगाहों पर निर्यात को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ लाइब्रेरी की किताबों तथा रिटेल कारोबार में 300 करोड़ परिधानों की टैगिंग एवं ट्रेसिंग तक, i-TEK अपने इनोवेशन की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है
कंपनी ने गरुड़विजिल नाम का IoT क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है, जो AI से संचालित है और यह सप्लाई चेन पर नजर रखने के साथ-साथ स्टॉक में मौजूद सामानों की गिनती के लिए IoT का इस्तेमाल करता है, जो भरोसेमंद, तेज़ और लगातार निगरानी की क्षमता का बेमिसाल उदाहरण है
i-TEK ने अपने रजत जयंती समारोह में IPO की रूपरेखा और दुनिया में अपने दायरे के विस्तार से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की
माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने RFID कंटेनर ट्रैकिंग और जालसाजी की रोकथाम के क्षेत्र में i-TEK के इनोवेशन की भरपूर तारीफ की, साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी के जरिए पारदर्शिता को राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद ज़रूरी बताया
पुणे, 15 सितंबर, 2025: इन्फोटेक सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (i-TEK) भारत में RFID और IoT सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने में सबसे आगे है, जिसने पुणे स्थित अपने मुख्यालय में बहुत ही भव्य समारोह के आयोजन के साथ अपनी रजत जयंती मनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी जी, तथा पूर्व थल सेनाध्यक्ष, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त)जनरल मनोज पांडे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस समारोह में उद्योग जगत, शिक्षा जगत, सरकार और मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोगों के साथ-साथ i-TEK के मूल्यवान ग्राहक एवं भागीदार साझेदार भी शामिल हुए, तथा सभी ने एकजुट होकर कंपनी के इनोवेशन एवं देश के लिए योगदान के 25 वर्षों के शानदार सफर का जश्न मनाया।
25 साल पहले पुणे में एक छोटे-से स्टार्टअप के रूप में अपने सफ़र की शुरुआत करने वाला i-TEK, आज RFID सिस्टम एवं सॉल्यूशंस में भारत के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक बन गया है। कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई तकनीकी बदलावों में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें फास्टैग की शुरुआत में अग्रणी भूमिका निभाने से लेकर 105 बंदरगाहों और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में निर्यात को सुरक्षित बनाने वाले RFID पर आधारित कंटेनर eSeals की शुरुआत करना शामिल है, और आज भारत के हर दूसरे वाहन में i-TEK द्वारा निर्मित फास्टैग लगा है। कंपनी के सॉल्यूशंस ने रिटेल और वेयरहाउसिंग में भी बड़ा बदलाव लाने में योगदान दिया है, क्योंकि अब इन्वेंट्री का समय कई महीनों से घटकर बस कुछ दिनों हो गया है। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले समाधान लॉजिस्टिक्स, तेल एवं गैस, खनन, उपयोगिता वस्तुओं तथा विनिर्माण जैसे उद्योगों में सालाना 300 करोड़ से ज़्यादा चीज़ों की जानकारी रखने एवं निगरानी करने में भी मददगार है। i-TEK ने इनोवेशन और देश