रानीगंज/ मंगलपुर के प्रतिष्ठित मानभूम इस्पात कारखाना में अखंड पाठ के समापन मंगलवार को हुआ। गुरु का लंगर का आयोजन हुआ अतिथियों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया l मानभूम इस्पात कारखाना के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने कहा कि कारखाना के फोरमैन सरदार सुरेंद्र सिंह ने 19 वर्षों पहले विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कारखाना में तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन करने की परंपरा शुरू की थी तब से लगातार अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ का निरंतर पाठ अंडाल मोड़ गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि बाबा. मुख्तार सिंह जी के द्वारा किया जाता है। यह आयोजन कारखाने में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का संचार होता है । शिल्पांचल के प्रमुख उद्योगपति राहुल अग्रवाल को गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगवाई में बाबा मुख्तार सिंह जी ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। राहुल अग्रवाल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का महत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सिख धर्म का प्रमुख धर्मग्रंथ है, जिसमें सिख गुरुओं और अन्य संतों की वाणी संकलित है यह ग्रंथ सिखों के लिए जीवन के हर पहलू के लिए मार्गदर्शक है, जिसमें आध्यात्मिक ज्ञान, नैतिकता और भक्ति के संदेश शामिल हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संदेश सार्वभौमिक है, जो सभी धर्मों और जातियों के लोगों के लिए प्रासंगिक है।- अखंड पाठ समुदाय के लोगों को एकजुट करता है और उनके बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है।