रानीगंज। पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े उत्सव दुर्गा पूजा मे बस कुछ ही दिन शेष बचा है। जिसके मद्देनज़र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के मुताबिक राज्य के सभी पंजीकृत दुर्गा पूजा समितियों को एक लाख दस हजार रूपये के अनुदान राशि का चेक प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम मे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से रानीगंज थाने के सौजन्य से आगामी दुर्गोत्सव को लेकर रानीगंज शहर के सीआर रोड स्थित सीताराम जी भवन में दुर्गापूजा समितियों को लेकर एक समन्वय बैठक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रानीगंज थाना के अंतर्गत आने वाले पंजीकृत दुर्गापूजा समितियों को एक लाख दस हजार रूपये के चेक प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक दुर्गापूजा समितियों को 85 हजार से बढ़ाकर एक लाख 10 हजार रूपये देने की घोषणा की है। उसी के मुताबिक पंजीकृत पूजा कमेटियों को अनुदान राशि का चेक सौपा जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार ने बिजली बिल में छूट समेत अन्य कई प्रकार की सुविधा दुर्गापूजा कमेटियों को दी है। इस मौके पर जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा,पार्षद नेहा साव,रोटी बाटी पंचायत अध्यक्ष दीपिका चटर्जी,बल्लभपुर पंचायत अध्यक्ष मीना धीवर,रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,डॉक्टर एस माजी,डीसी धुर्बो दास,रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता,पंजाबी मोड़ फाड़ी इंचार्ज करतार सिंह,बल्लवपुर फाड़ी इंचार्ज सोमेन बनर्जी,निमचा फाड़ी इंचार्ज बुद्धदेव गायन समेत अन्य पुलिस अधिकारी समेत पूजा समितियों सदस्यगण मौजूद थे। इस बैठक के दौरान डीसी धुर्बो दास ने कहा कि स्थानीय पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और सभी पूजा समितियों को जरूरी दिशा-निर्देश देना था। इसके साथ ही, पूजा समितियों को सरकारी अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। वही रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता ने पूजा समितियों से अपील की कि वे सुरक्षा के सभी दिशा-निर्देश का पालन करें और प्रशासन के साथ मिलकर दुर्गोत्सव को सफल बनाएं।