रानीगंज। रेलवे प्रशासन की ओर से बार बार जागरूक करने के बावजूद भी लोग जान की बाजी लगाकर हर रोज पार करते हैं, दुर्घटना घटने के बावजूद भी लोग सतर्क नहीं होते हैं, लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं. इसी तरह का घटना रानीगंज स्टेशन के कुछ दूरी में रानीगंज स्कूलपाड़ा के किशनपल्ली के पास बेरिकेडिंग लांघ कर रेलवे लाइन पार करने के दौरान रानीगंज काकड़डांगा की निवासी टुन्नू गोप (55) नामक एक महिला किसी ट्रेन के चपेट में आ गई एवं उसकी मौत हो गई. इसके बाद रानीगंज जीआरपी ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के विषय में मृतका का भतीजा मिंटू गोप ने बताया कि काकी मां अपनी बेटी के साथ बाजार गई थी. लौटते समय वह स्कूलपाड़ा के किशनपल्ली के पास रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी संभवतः पत्थर की ठोकर से वह गिर पड़ी होगी. जिससे ट्रेन की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.इस विषय पर रानीगंज के स्टेशन मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के आसपास जो लोग रहते हैं उन सभी से निवेदन है कि जब भी रेलवे लाइन क्रॉस करें उसी जगह से क्रॉस करें जहां क्रॉस के लिए जगह बनाई गई है बाकी अन्य जगहों से रेलवे लाइन को पर ना करें इसे जान माल की हानि हो सकती है जब भी आप रेल क्रॉस करें तो यह सुनिश्चित करने की दोनों तरफ से कोई भी गाड़ी ना आ रही हो कभी भी रेलवे लाइन पार करने में हड़बड़ी न करें जहां पर रेलवे लाइन पर करना सुरक्षित नहीं है वहां रेलवे की ओर से सभी जगह बेरिकेडिंग कर दिया गया है उसे पार करने की कोशिश ना करें.