दुर्गापुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत दुर्गापुर थाना में रथ मेला की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधिकारी, रथ मेला कमेटी और स्थानीय लोग शामिल हुए।बैठक में रथ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था,यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रथ मेला के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा।एसीपी दुर्गापुर सुबीर राय,सीआई रणबीर बाग और दुर्गापुर थाना प्रभारी संजीव दे सहित तमाम फाड़ी के अधिकारीगण इस बैठक में उपस्थित थे।बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों के अनुसार, रथ मेला के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन रथ मेला को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।