कोलकाता । लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ की ओर से दीपावली, देवी काली पूजा के सुअवसर पर श्री रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर के समक्ष सैकड़ों नागरिकों को भोजन (प्रसाद) वितरित किया गया । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने लायन मोहनलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में लायन बंधुओं द्वारा प्रायोजित अन्नपूर्णा सेवा की सराहना की । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ के अध्यक्ष अनिल सरावगी, सचिव निरंजन जैन, बाबूलाल बोथरा, सुभाष मुरारका, भगवती प्रसाद सराफ, ओम प्रकाश बांगड़, आनन्द चांदगोठिया, एस एस राजपूत, अशोक मिंडा एवम् लायन बंधुओं द्वारा परोपकार, मानव सेवा की भावना से निरन्तर किये जा रहे सेवा कार्य सराहनीय हैं । समाजसेवी डॉ. ए के सिंह एवम् श्रद्धालु भक्तों ने मन्दिर में पूजा – अर्चना की । पण्डित अनिल मिश्रा, पण्डित मानस होता, पण्डित जगन्नाथ पंडा, चंदन यादव एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।