जामुड़िया। ईसीएल के निदेशक (तकनीकी / परियोजना व योजना), श्री गिरीश गोपीनाथन नायर ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में निदेशक (तकनीकी) ने क्षेत्र की नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना, नॉर्थ सियारसोल ओसीपी व पड़सिया-बेलबाद एमडीओ परियोजना का परिदर्शन किया और इसके क्रियान्वयन तथा इनकी कार्यप्रणाली का विधिवत जायज़ा लिया। साथ ही उन्होंने इनमें गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु आवश्यक सुझाव भी दिये। इस दौरे के बारे में बताते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने कहा कि उक्त परियोजनाओं के कुशल परिचालन तथा उत्पादन-उत्पादकता में वृद्धि लाने हेतु निदेशक (तकनीकी) महोदय का क्षेत्र में आगमन हुआ है और हमें उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।