रानीगंज। जिला प्रशासन के आदेश पर एक जुलाई से जिले में नदी के तलहटी से बालू निकलना बंद हो जाएगा. इस बीच बालू माफिया नदी से ज्यादा से ज्यादा बालू निकालकर स्टॉक कर रहे हैं. जिले में बालू के वैद्य घाट के आड़ में लगातार अवैध रूप से बालू निकासी हो रही है. रानीगंज के बल्लभपुर एवं तिराट में कई महीनो से लगातार नदी पर बांध बनाकर धारा को अवरुद्ध कर दिया गया है एवं बड़े-बड़े मशीनों से बालू निकाले जा रहे हैं. बल्लभपुर में नदी की धारा नहीं रहने की वजह से अस्थियों को गड्ढे में विसर्जित किया जा रहा है. इन इलाकों में ओवरलोड ट्रक बालू लेकर निकल रहे हैं. जिसे लेकर हम लगातार खबरों को प्रकाशित कर रहे हैं. परंतु रानीगंज के बल्लभपुर में तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है तिराट में कार्रवाई नाम मात्र की देखी गई है. रानीगंज में बीएल एंड एलआरओ बीच-बीच में कार्रवाई करता है. परंतु जिस तरह से इस इलाके में अवैध रूप से बालू निकल रहे हैं वह करवाई नाम मात्र की है. कई दिनों के बाद फिर से गुरुवार की शाम रानीगंज के बीएल एंड एलआरओ की टीम रानीसायर इलाके से 8 अवैध चालान के बालू लदे ट्रकों को पकड़ा है. इन सभी बालू लदे ट्रैकों के पास चालान पुरुलिया तथा मिदनापुर इलाके का था जबकि यह ट्रक दुर्गापुर की ओर निकले थे इन सभी ट्रैकों से शुक्रवार को 50 हजार करके जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. इस विषय पर रानीगंज के बीएल एंड एलआरओ गदाधर पाल ने बताया कि गुरुवार की शाम हमारी टीम ने अवैध चालान के मामले में बालू लदे आठ ट्रकों को पकड़ा जिनका चालान कहीं और का था एवं ट्रक कहीं और जा रहे थे. रात में इन ट्रैकों को सेफ कस्टडी में रखा गया एवं शुक्रवार सुबह सभी ट्रकों से 50 हजार रुपया करके जुर्माना वसूला गया एवं छोड़ दिया गया.