रानीगंज/ शोरूम के चैयरमेन विक्की सलूजा एवं पायल सालूजा ने बताया कि कई वर्षों से कोईलांचल में मांग थी कि भारत का प्रसिद्ध ब्रांडेड शोरूम का निर्माण इस शहर में हो इस कंपनी के केक की क्वालिटी वर्तमान समय में लोगों की प्रथम पसंदीदा है । एगलेस तरह-तरह के बेहतर क्वालिटी एवं बेहतर डिजाइन के केक इस शोरूम में उपलब्ध है एक नए और स्वादिष्ट अनुभव की शुरुआत रानीगंज में की गई है। इस अवसर पर *ग्रैंड ओपनिंग इवेंट*: एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्यामें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर काफी प्रावधान रखा गया है
विभिन्न प्रकार के केक जैसे कि वैनिला, चॉकलेट, फ्रूट केक आदि तरह के केक उपलब्ध है। शोरूम को आकर्षक ढंग से सजाया गया एवं पंजाबी ढोल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान और ग्राहकों की प्रतिक्रिया को महत्व दिया जाएगा।