सिलिकोसिस की जांच के लिए बाराबनी ब्लॉक में स्वास्थ्य जांच शिविर

आसनसोल। आसनसोल के बाराबनी क्षेत्र के जामग्राम स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सिलिकोसिस निदान शिविर लगाया गया। पश्चिम बर्दवान जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बाराबनी ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग ने इस शिविर का आयोजन किया। इस संबंध में बाराबनी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नाजनीन रहमान ने आवश्यक कदम उठाए। जामग्राम पंचायत क्षेत्र के जामग्राम स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस शिविर में कुल 62 लोगों की जांच की गई। जहां टीबी और तपेदिक संबंधी समस्याओं के साथ-साथ सिलिकोसिस की जांच की जाती है। जो पूरी तरह से निःशुल्क है। ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नाजनीन रहमान ने बताया कि सिलिकोसिस एक जटिल बीमारी है जो कैंसर का रूप ले सकती है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल सरकार के जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह स्वास्थ्य जांच की जा रही है। मूल रूप से जामग्राम क्षेत्र में बहुत सारी खुली खदानें हैं, खासकर इन इलाकों में बहुत अधिक धूल पाई जाती है, यानी कोयला खदानों से निकलने वाला पत्थर का चूरा और काला पाउडर अधिक फैलता है। उन्होंने बताया कि यह शिविर हर माह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लगाया जाएगा। इस क्षेत्र के कुल 65 लोगों (महिला व पुरुष) की जांच की गई। इनमें से 60 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए तथा 34 लोगों के छाती का एक्स-रे किया गया। यह जांच यह पुष्टि करने के लिए की गई कि वे सिलिकोसिस से पीड़ित हैं या नहीं। हालांकि, कई लोग टीवी रोग से पीड़ित हैं, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है।जामग्राम पीएचई के डॉक्टर अनिरुद्ध दास ने बताया कि सिलिकोसिस एक जानलेवा बीमारी है। इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार उपाय कर रहा है। इसी के तहत प्रखंड के कोयला खदान व पत्थर खदान क्रैशर बहुल क्षेत्रों में सिलिकोसिस निदान शिविर लगाया गया है। पत्थर का बारीक चूर्ण व धूल सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। इसकी शुरुआत हल्के बुखार व हल्की खांसी से होती है। कई बार खांसी के साथ खून भी आता है और उसमें पत्थर का चूर्ण भी पाया जाता है। अगर सचेत नहीं हुआ तो यह लक्षण पीड़ित व्यक्ति की मौत का कारण बन सकता है।बताया जा रहा है कि आज के शिविर से लिए गए सैंपल को जिला में भेज दिया गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रखंड में कोई इस जानलेवा बीमारी से प्रभावित हुआ है या नहीं। शिविर के दौरान जामग्राम पंचायत के मुखिया केशव राउत महाशय ने सभी क्षेत्रों का दौरा किया। इस शिविर में ब्लॉक स्वास्थ्य पदाधिकारी के अलावा बीपीएचएन अनिता प्रसाद, एसटीएस प्रभाकर सिंह, एसटीएल एस अफसा नाज, नर्सिंग स्टाफ और आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?