कोलकाता । लायन्स क्लब ऑफ हावड़ा ने दीपावली के शुभ अवसर पर 500 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के लिये सेवा योजना शुरू की है । बच्चों के लिए एक विशाल शॉपिंग फेस्टिवल, अर्न-अ-स्माइल, के नाम से यह सेवा साउथ सिटी मॉल स्थित प्रतिष्ठित शॉप शॉपर्स स्टॉप में आयोजित की गई । इन बच्चों की मुस्कान और खुशी हर जगह फैल गई, जब बच्चों ने औसतन 3000 रुपये के शॉपिंग कूपन के साथ अपनी शॉपिंग की । लायन्स क्लब ऑफ हावड़ा ने इन बच्चों के समूहों को भोजन, मिठाई, पानी, जूस और परिवहन की सुविधा भी प्रदान की । इस सेवा योजना को दुनिया भर में लायन्स सदस्यों ने देखा । सेवा योजना अंतर्राष्ट्रीय लायन्स बोर्ड सदस्यों के सामने प्रदर्शित की गई । लायन्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष लायन ए.पी. सिंह, लायन संगीता जटिया, लायन राज कुमार अग्रवाल, लायन सूरज बागला, मंजू चमड़िया (डी जी) सहित दुनिया भर से आए लायन इंटरनेशनल प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । लायंस क्लब ऑफ हावड़ा के अध्यक्ष लायन विनीत जैन ने बताया कि इस वर्ष, लायंस क्लब हावड़ा और लायन्स मूवमेंट गरीबों के कल्याण, उनके स्वास्थ्य, उनकी शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए अथक प्रयास कर रहा है । जरूरतमंदों के लिए आयोजित गतिविधियों के गुलदस्ते में से यह एक ऐसी ही गतिविधि है । क्लब सलाहकार पवन परसरामपुरिया, परमेश्वर लाल शाह, विजय जैन सहित लायन विनीत जैन, शैली जैन, सुरेंद्र डिडवानिया, संगीता डिडवानिया, आलोक जालान, सरोज जालान, रश्मि जैन, निशि जैन, मुकेश जैन, हेमल मेघानी, बालेश बागरी, राजा बुचा, एवम् 50 कुशल और समर्पित टीम सदस्यों द्वारा कुशलता से कार्यक्रम संचालित किया गया । लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अतिथियों का अनूठा संगम सेवाकार्य का आकर्षण था । शॉपर्स स्टॉप के कर्मचारियों ने परोपकार की सद्भावना से प्रेरित सेवा कार्यों में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया ।