अंधकार एक दीप जलाने से दूर हो जाता है — स्वामी त्रिभुवन पुरी ।
कोलकाता । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर पूजा – अर्चना की । मन्दिर के ट्रस्टी सुशील गोयनका, प्रदीप नैयर एवम् कार्यकर्ताओं ने स्वामी स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज का स्वागत किया । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा अंधकार एक दीप जलाने से दूर हो जाता है । दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला दिव्य पर्व है । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने कहा दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा । भगवान श्रीगणेश एवम् देवी लक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त रात्रि 7 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक रहेगा । अमावस्या तिथि 21 अक्टूबर को सूर्यास्त से पहले समाप्त हो जाएगी । 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, अन्नकूट तथा 23 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा । राजकुमार गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका, देवकीनंदन गुप्ता, बनवारीलाल चौधरी, राजकुमार कटारूका, उदय चौधरी, गोपाल भालोटिया, कमल सराफ, शैलेश बाजला, उत्कर्ष मोदी, सुभाष सराफ, अर्जुन धवन एवं कार्यकर्ता महोत्सव की सफलता के लिये सक्रिय हैं ।