अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर लिखित शिकायत दर्ज

दुर्गापुर। पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा थाना इलाके अंतर्गत कांकसा मोल्लापाड़ा में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकानों का अवैध निर्माण जारी है। पिछले कुछ दिनों में वहां रातों-रात कई पक्की दुकानें बना दी गई हैं। रातों-रात बनी दुकानों के निर्माण की अनुमति किसने दी और इन दुकानों का निर्माण किसने किया, इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कांकसा ग्राम पंचायत के सदस्य और विपक्षी नेता आनंद कुमार ने लोक निर्माण विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से मोल्लापाड़ा से सटे इलाके में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर कई दुकानें बना ली गई हैं। कांकसा ग्राम पंचायत के उप प्रधान उसी इलाके में रहते हैं। विपक्षी नेता ने इस मामले में जांच की मांग की कि उन्होंने इस मामले का विरोध क्यों नहीं किया और इस घटना के पीछे कौन है और दुकानों का निर्माण किसने किया। आनंद कुमार ने आरोप लगाया कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर पंचायत समेत प्रखंड प्रशासन की ओर से कोई निगरानी नहीं की जा रही है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस अवैध निर्माण को लेकर तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर प्रशासन इस मामले को लेकर जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करेंगे। हालांकि कांकसा ग्राम पंचायत के उप प्रधान नसीम हैदर मल्लिक ने कहा कि वे अकेले नहीं हैं जो उस सड़क से गुजरते हैं। विपक्षी नेता भी कई बार उस सड़क से गुजर चुके हैं। विपक्षी नेता ने अब तक विरोध क्यों नहीं किया, क्या उन्हें अचानक विरोध करने की जरूरत पड़ गई? उन्होंने दावा किया कि जब काम शुरू हुआ तो वे विरोध करने गए तो उन्हें डांटा गया और कहा गया कि लोक निर्माण विभाग की जगह कौन क्या कर रहा है, इसकी चिंता पंचायत को नहीं करनी चाहिए। उसके बाद से उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। पंचायत की बैठक में उन्होंने विपक्षी नेता से कहा था कि अगर उनकी ओर से कोई लिखित शिकायत मिलती है तो पंचायत उस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके अनुसार विपक्षी नेता ने आश्वासन दिया है कि लगाए गए आरोपों के आधार पर पंचायत जो भी कार्रवाई चाहेगी, वे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?