पुरुलिया : पुरुलिया के झालदा रेंज के खमार बिट के जोजोहेतु गांव में फिर से हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। किसानों ने फसल नुकसान की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि बीती देर रात लगभग 16-17 हाथियों का एक समूह सिंधरिया पहाड़ियों के रास्ते से गांव में घुस आया। जिससे पूर्ण चंद्र महतो और राजेश महतो सहित कई किसानों की धान, लौकी और बैंगन की फसलें नष्ट हो गईं। प्रभावित किसानों ने तत्काल मुआवजे की मांग की है। गांव के निवासी श्रीवास चंद्र महतो ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। पंचायत सदस्य रवींद्रनाथ महतो ने कहा, “मैं क्षतिग्रस्त ज़मीन देखने आया हूँ, इसे लेकर वन विभाग से भी बात की है, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा।”
इधर झालदा वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हाथी इस समय घोषरा पहाड़ क्षेत्र में हैं, उन पर नज़र रखी जा रही है। किसानों को मुआवजा मिले, इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी।”