
पांडवेश्वर। ईसीएल का बालू ट्रक दो बाइक को अपने चपेट में लिया, घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है.पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला इलाके स्थित मां पद्मावती मंदिर के समीप एक ईसीएल का बालू ट्रक अपना नियंत्रण खोकर मिनी पेट्रोल पंप के पास दो खड़े बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया फिलहाल इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सूचना पाकर अंडाल थाना के पुलिस मौके पर पहुंची।वही इस संदर्भ में मिनी पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि यह ट्रैक रियल काजोड़ा से आ रही थी और अचानक से हमारी मिनी पेट्रोल पंप के तरफ बढ़ने लगा और वहां दो मोटरसाइकिल और एक साइकिल खड़ी हुई थी और ट्रक दोनों को टक्कर मारते हुए हमारी दुकान के तरफ आ गई गई फिलहाल हम लोग यह नहीं देख पाए कि ट्रक में कोई ड्राइवर था कि नहीं
