संघ भाजपा एक रणनीति के तहत हिंदू मुसलमान दलितों पर अत्याचार और आंतरिक आतंकवाद में उलझाकर देश लूटने का रणनीति पर काम कर रही है-नंद बिहारी यादव

आसनसोल। आसनसोल शिल्पांचल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी नेता राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नंद बिहारी यादव ने भाजपा द्वारा आतंकी हमले में सिंदूर ऑपरेशन का राजनीतिकरण कर देश की जनता को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया श्री यादव ने भाजपा और संघ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संघ अपने एजेंडा के तहत देश की जनता को भिखारी से प्रजा गुलाम बनाने के लिए और उनके आर्थिक सामाजिक राजनीतिक शक्तियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 5 किलो राशन देकर देश की 80 करोड़ जनता को भीखमांगा बनाकर उनके लोकतांत्रिक और नागरिक अधिकारों को खत्म करना चाहिए और उन्हें भारत का नागरिक होने का दर्जा समाप्त करना चाहती है क्योंकि भारत के नागरिकों के संविधान में बाबा साहब ने उनके मौलिक अधिकार दिए हैं इसमें आर्थिक सामाजिक राजनीतिक एवं सभी क्षेत्रों में विकास के उन्हें क्षमता और बराबरी का हक दिया है लेकिन मोदी और संघ की सरकार देश की जनता का नागरिकता खत्म कर उन्हें प्रजा गुलाम बनाना चाहती है ताकि वह पेट भर राशन खाएं और सरकार का गुलाम बनकर रहे सरकार पर कोई आवाज नहीं उठाई लेकिन अब देश की दलित पिछड़ा वर्ग की जनता संघ और भाजपा का असली चेहरा पहचान गई है भाजपा का पोल खुल गया है देश में जितने भी आतंकी हमले हो रहे हैं उनके क्रियाकलाप से यह साबित हो गया है और जनता को शक है कि देश में जितने भी आतंकवादी हमले हुए हैं वह भाजपा के शासन में ही होते हैं और आतंकवादी कहां से आते हैं और किस तरह हमला करके फिर सुरक्षित निकल जाते हैं और सरकार केवल ढोल पीटती है उससे साफ जाहिर होता है कि देश में आतंकवादी हमले में संघ और भाजपा के भगवाधारी धर्म के आड़ में छुपे हुए लोग देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और उनकी संलिप्तता भी इस देश में आतंकवादी हमले में शक संदेह लगता है संघ और भाजपा पूरे देश में आंतरिक आतंकवाद हिंदू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान मंदिर मस्जिद का आतंक मचाकर मुसलमान दलित और पिछड़ों पर अत्याचार करके और देश की जनता को इन मुद्दों में उठाकर पूरे देश को लूटने में और पूंजीपतियों को देश की आर्थिक और राजनीतिक विरासत उनके हाथों में सौंप कर भारत के समाजवादी धर्मनिरपेक्षता के संविधान और लोकतंत्र की बुनियादपर लगातार हमला कर रही है और भारत की अस्मिता एकता और अखंडता को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है लेकिन देश की जनता पहचान गई है भाजपा आने वाले समय में पूरे देश से समाप्त हो जाएगी चाहे वह जितना भी ईवीएम मशीन में खेल करने जनता उनके सारे खेल को समझ चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?