बच्चो को संस्कृति एवम संस्कारो से जोड़ने का प्रयास – दो दिवसीय पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम – 24 एवम 25 मई को

 

 कोलकाता : पवित्रम मातृशक्ति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 एवम 25 मई 2025 को धनबाद में आयोजित किये जाने वाले पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम की जानकारी भी दी गयी, यह कार्यक्रम बच्चो को खेल खेल में संस्कृति एवम संस्कारो से जोड़ने , पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने ,घर मे बड़ो का आदर -सम्मान करने का भाव पैदा करता है ,
यह कार्यक्रम राजकमल शिशु विधा मंदिर ,धनबाद में होने जा रहा है ,
हमारी महान वैदिक परंपरा, संस्कृति और जीवन मूल्यों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से पवित्रम मात्रशक्ति संस्था विगत कई वर्षों से बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण का कार्य निरंतर कर रही है । कैम्प की प्रमुख गतिविधियों में देशभक्ति आधारित विशेष कार्यक्रम , अग्निहोत्र एवं गौ पूजन जैसी वैदिक परंपराओं का अभ्यास, योग एवं ध्यान अभ्यास द्वारा मानसिक और शारीरिक संतुलन का विकास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को निखारने वाली अनेक गतिविधियाँ शामिल है ।

इस आयोजन में संस्था की सक्रिय सदस्य रीता, मीना, सीमा, रानी, कीर्ति, सरोज, राशी, सुमन, अलीशा ,दिशा,बरखा,वंदना ,विभा, अनीता , मंजू ,सरला ,रेणु ,अनिमा ,सुनीता, शिल्पा,मधु, निधि, पुनम, सरिता, अंजू , श्वेता, सुमित नारायण, अमर नाथ साह, सत्येंद्र अंबष्ट, सुशील मिश्रा पूर्ण उत्साह और निष्ठा के साथ भाग ले रहे हैं।
पवित्रम मात्रशक्ति ,पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम है ,जो एक संस्कारित, जागरूक और राष्ट्रभक्त युवा पीढ़ी के निर्माण की दिशा मे लगातार प्रयासरत है , पवित्रम सेवा परिवार , संस्थापक अजय भरतिया के मार्गदर्शन में अपने विभिन्न आयामो के माध्यम से पिछले कई वर्षों से गाँव गाँव मे जैविक खेती एवम गो उत्पादो के निःशुल्क प्रशिक्षण ,घायल-बीमार गोवंश की सेवा ,आरोग्य के प्रति जागरूकता ,पर्यावरण की रक्षा के लिए विभिन्न कार्य कर रहा है , प्रतिवर्ष किसानों के घरों में फलदार पेड़ लगाए जा रहे है ,प्राकृतिक-चिकित्सा ,आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार के लिए समय समय पर केम्प लगाए जा रहे है ,स्कूलों एवम कालेजो में बच्चो को आरोग्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से पवित्रम सेवा परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष संजय भरतिया, संरक्षक योगेंद्र तुलस्यान और शिक्षा प्रभारी आलोक डोकानियां , निर्मला तुलस्यान, विशाल कुमार , प्रेम पासवान ,सुमित नारायण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय भरतिया ने किया । गाँव गाँव फिर से गुरुकुल की परंपरा शुरू हो ,इसके लिए पवित्रम सेवा परिवार लगातार प्रयासरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?