जामुड़िया। जामुड़िया इलाके स्थित निंगा शिवमंदिर के मुख्य पुजारी एवं समाज चिंतक साहित्यकार पं. आर्य प्रहलाद गिरि ने रेलमंत्री सहित कई सांसदों एवं डिवीजन रेल प्रबंधकों को भी ई-मेल से पत्र भेजकर निवेदन किया है कि जनशताब्दी ट्रेनों के सारे डिब्बे आरक्षित होने के कारण यात्रीगण इसका पूरा लाभ तो नहीं ही उठा पा रहे हैं, बल्कि सारे डिब्बे आरक्षित होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी भी हो रही है। यदि कोई सभ्य ईमानदार यात्री कभी परिस्थिति वश सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अनारक्षित-टिकट लेकर, खड़े-खड़े भी इस ट्रेन से एक दो स्टेशन की भी यात्रा करते हैं तो टीटी गण इनसे मनमाना जुर्माना लेने में ही इतने परेशान कर देते हैं कि इनकी वह अगली ट्रेन भी छूट जाती है, जिसका ये वैध-टिकट पहले से ही लिए होते हैं, तब वह टिकट भी पूर्णतः बेकार हो जाता है।
यदि इन जनशताब्दी ट्रेनों में भी आगे- पीछे एक-एक अनारक्षित-बोगी (कोच) जोड़वा दिया जाए, तो यात्रियों की सुविधा और संख्या भी बढ़ेगी तथा रेलवे को भी काफी फायदा होने लगेगा। देश की एकता-अखंडता और प्रगतिशीलता में हमारे भारतीय रेल की हो रही अत्याधुनिक उन्नत भूमिका की सराहना करते हुए पं.आर्यगिरि ने अपने निवेदन-पत्र में उम्मीद जतायी कि देशवासियों की सेवा में दिन-रात तत्पर रहने वाली हमारी भारतीय रेलवे अवश्य ही इस मांग को यथाशीघ्र पूरा करेगी।