रानीगंज / शिल्पांचल के सबसे प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब में एक भव्य अंताक्षरी कार्यक्रम का कलकत्ता के रजत वैद्य के सानिध्य में आयोजन किया गया ,जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया- शान, मस्ती, दबंग,शोले, सिंबा और जोश।
यह प्रतियगिता जोश टीम ने श्रीबर्धन सराफ के सूझबूझ और हाजिरजवाबी के कारण जीता,जोश टीम के बाकी सदस्य जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया उनके नाम है – प्रियंका शर्मा (टीम लीडर),अंकिता अग्रवाल,निधि गोपालका,निधि मुरारका,अनुराधा कमानी,प्रियंका चोपड़ा,पल्लव केजरीवाल एवं अनूप गंभीर।
यह प्रतियगिता यहां पर पहली बार हुई और सदस्यों के सहयोग और उत्साह को देखते हुए क्लब प्रबंधक ने हर हाल इस करवाने का वादा किया है।