रानीगंज/दुर्गापुर के सृजनी सभागार में विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव टैगोर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में राष्ट्रीय पदाधिकारी, कोर सदस्य, जिला प्रतिनिधि तथा विभिन्न राज्यों से पधारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के प्रथम संविधान का विमोचन किया गया, जिसे संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन का विशेष आकर्षण रहा राष्ट्रीय टीम का शपथ ग्रहण समारोह, जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव के साथ संगठन के उद्देश्यों को निभाने की शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बलराम सिंह, पूर्व जिला न्यायाधीश (सुपौल, बिहार) एवं पटना हाई कोर्ट के मोबाइल जज, जो वर्तमान में फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं, ने अपने प्रेरक विचार साझा किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार प्रवीण कुमार सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव विनय भूषण पोद्दार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की भावी दिशा, सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवाधिकारों की सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस ऐतिहासिक सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि जब संगठन विचार, सेवा और निष्ठा से संचालित होता है, तो सामाजिक परिवर्तन केवल संभव ही नहीं, बल्कि सुनिश्चित होता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के राकेश कुमार सिंह, शिवाश्रय पंडित, राजेश बरनवाल, संजय बरनवाल, रामानुज कुमार शाह,सरस्वती तांती, अमरेश कुमार , राजेश कुमार, तथा सीएस नीतीश कुमार,गोतम कुमार शाह ने अहम भूमिका निभाई।