कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के 67 नंबर वार्ड अंतर्गत क्षेत्र के हाजी नबीनगर में शुक्रवार को जिला चैयरमेन उज्ज्वल चटर्जी वार्ड पार्षद टुंपा चौधरी एवं वार्ड अध्यक्ष अली हुसैन मुन्ना अब्दुल बारी ने नारियल फोड़ कर रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया । इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान वार्ड पार्षद टुंपा चौधरी एवं वार्ड अध्यक्ष मुन्ना बारीक ने कहा कि इस मोहल्ले के लोगों को काफी दिनों से मांग थी कि यहां सड़क निर्माण करवाया जाए। उन लोगों ने पार्षद को कई बार कहा था। पार्षद ने उनकी मांग को मेयर तक पहुंचाई और मेयर ने यहां रोड निर्माण करने का कार्य सेंशन किया। इसके बाद आज रोड निर्माण कार्य का आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए हम लोग माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, उज्जवल चटर्जी को धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कि उन लोगों यहां की लोगों की समस्या को समाधान किया।