ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाया पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप

 

कोलकाता, 20 अप्रैल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की हालिया घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह आरोप एक खुले पत्र के माध्यम से लगाया, जिसमें उन्होंने राज्यवासियों को सतर्क रहने की अपील की। ममता ने लिखा, “भाजपा और उसके सहयोगी अचानक पश्चिम बंगाल में बेहद आक्रामक हो गए हैं। इनके सहयोगियों में आरएसएस भी शामिल है। ये लोग एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आड़ में जानबूझकर उकसावे की राजनीति कर रहे हैं।”
ममता ने लिखा, “हम सबको प्रेम करते हैं, मिलकर रहना चाहते हैं। हम दंगों की निंदा करते हैं और उसके सख्त खिलाफ हैं। ये लोग हमें बांटने की साजिश कर रहे हैं ताकि संकीर्ण राजनीतिक लाभ हासिल किया जा सके।”
मुख्यमंत्री ने शांति और एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा के पीछे मौजूद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से आपसी अविश्वास से बचने और सतर्क रहने की भी अपील की।

ओम पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?