
एसएस राजामौली और प्रभास की जोड़ी वाली फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। रिलीज़ के सिर्फ छह दिन बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर, परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने धीरे-धीरे अपने बिजनेस में सुधार करते हुए ‘बाहुबली द एपिक’ को पछाड़ दिया है।
‘बाहुबली द एपिक’ की घटती कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास स्टारर ‘बाहुबली द एपिक’ ने पहले दिन 9.65 करोड़ की मजबूत ओपनिंग की थी। लेकिन अब छठे दिन इसकी कमाई घटकर 1.50 करोड़ रह गई है, जो रिलीज के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब 29.65 करोड़ के करीब पहुंचा है। गौरतलब है कि ‘बाहुबली द एपिक’ को ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के अनदेखे दृश्यों को जोड़कर तैयार किया गया है, लेकिन दर्शकों का शुरुआती जोश अब ठंडा पड़ता दिख रहा है।
‘द ताज स्टोरी’ में देखने को मिला उछाल
परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ताजमहल के इतिहास और विवादित पहलुओं को लेकर बनी है। शुरुआती दिनों में धीमी शुरुआत की थी। हालांकि, अब फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवें दिन 1.35 करोड़ की कमाई करने के बाद छठे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 1.60 करोड़ पहुंच गया। फिल्म की कुल कमाई 10.10 करोड़ हो चुकी है।
छठे दिन ‘द ताज स्टोरी’ ने मारी बढ़त
छठे दिन के कलेक्शन के लिहाज से परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ को पछाड़ दिया है। जहां एक तरफ ‘बाहुबली’ की कमाई घट रही है, वहीं ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों की जिज्ञासा के चलते धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत करती दिख रही है।
