
रानीगंज।चैत पूर्णिमा के पावन अवसर पर रानीगंज में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
शहर के बड़ा बाजार स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हनुमान चालीसा संघ द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह के अंतर्गत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ तथा संध्या के समय भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

श्री सीताराम जी मंदिर, श्री श्याम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं साफ-साफ कॉलेज परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया। इन मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी तथा हवन, आरती और प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
दिनभर मंदिरों में भक्तों की आवाजाही बनी रही। हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया। हनुमान जन्मोत्सव पर रानीगंज पूरी तरह भक्ति में सराबोर नजर आया।
