कुल्टी (संवाददाता) : संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट कुल्टी ब्रांच द्वारा समर्पण दिवस पर शुक्रवार को कुल्टी स्थित सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया ।
कुल्टी ब्रांच संत निरंकारी मिशन द्वारा आसनसोल जिला अस्पताल के देखरेख में आयोजीत रक्तदान शिविर के दौरान 116 लोगो ने रक्तदान किया।इसके पहले संत निरंकारी मिशन कुल्टी ब्रांच द्वारा 156 यूनिट रक्तदान का रिकार्ड कायम किया था ।
गर्मी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए निरंकारी मिशन द्वारा 116 यूनिट रक्तदान से जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलेगी । शिविर के दौरान कुल्टी ,बराकर , चिनाकुड़ी, चितरंजन, सहित शिल्पांचल के बिभीन्न स्थानों से आये निरंकारी मिशन के सदस्यों ने रक्तदान के साथ सत्संग एवम सेवा में शामिल हुए ।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन कुल्टी ब्रांच की प्रमुख माता गुरचरण कौर, सहित सेक्टर इंचार्ज राम इक़बाल सिंह,सहित बिशिष्ट लोगो मे कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, समजसेवी उमेश गोयनका , कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी के गुरमीत सिंह, ह्यूमन राइट्स की इंद्राणी गुप्ता सहित संत निरंकारी मिशन कुल्टी ब्रांच के सक्रिय सदस्य
मंगल सिंह, गुरदेव सिंह, मंजीत प्रसाद सहित बड़ी संख्या मे निरंकारी सदस्य मौजूद थे ।
