अंडाल। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कजोड़ा ग्राम पंचायत इलाके स्थित बनी बांध तालाब की छठ पूजा के लिए साफ सफाई नहीं होने के कारण वहां के स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है यहां तक की घाट तक जाने वाले रास्ते की अवस्था भी खराब हो चुकी है छठ घाट तक आने में छठ करने वाले छट बर्ति एवं श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पकड़ेगा इस विषय में कजरा ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य मलय चक्रवर्ती एवं कमल महतो ने कहा कि छठ पूजा के दौरान इस तालाब में छठ पूजा करने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं आसपास के ग्रामीण लोग भी काफी संख्या में यहां आते हैं लेकिन दुख की बात यह है कि इस छठ घाट की साफ सफाई और रास्ते की मरम्मत नहीं की गई है जबकि इस छठ घाट के लिए कई बार हमारे आला नेताओं को अवगत कराया गया है जहां रास्ता बनना चाहिए वहां रास्ता नहीं बना अपने सुविधा के अनुसार हमारे कुछ पार्टी के पदाधिकारी द्वारा रास्ता का निर्माण कराया गया है जहां जनता की सुविधा होनी चाहिए वह नहीं हो रहा है हम लोग अपने तरफ से जितना भी कोशिश करना है कर रहे हैं ताकि छठ करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।