रानीगंज। रानीगंज के नंदन कॉलोनी में शनिवार रात को चोरी की घटना से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। रानीगंज के वार्ड संख्या 33 के रहने वाले दवा दुकान के कर्मचारी सरोज कुमार डे अपने परिवार के साथ काली पूजा के लिए बांकुड़ा जिले के इंदास थाना अंतर्गत समसार गांव गए थे। घर की सुरक्षा के लिए उन्होंने रात में एक गार्ड की भी व्यवस्था की थी, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।
शनिवार रात को जब गार्ड ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। आसपास के लोग भी घटना की जानकारी मिलने पर वहां जमा हो गए। इसके बाद सूचना रानीगंज थाने के पंजाबी मोड़ फाड़ी को दी गई,घटना की सुचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घर के सदस्यों ने बताया कि गार्ड की ड्यूटी शाम 6 बजे से शुरू होती है, लेकिन उन्हें रात करीब 8:30 बजे चोरी की सूचना मिली, जिससे वे भी हैरान रह गए। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण चोरी की कोई तस्वीरें नहीं मिल पाईं, जिससे चोरों की पहचान में मुश्किल हो रही है। चोरों ने घर की अलमारियों को तोड़कर लगभग 25-30 हजार रुपये नकद और कई तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके के कई हिस्सों में तलाशी ली और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है। नंदन कॉलोनी में यह पहली चोरी की घटना नहीं है, इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने लोगों से अपने घरों और कॉलोनी के चारों ओर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया था, लेकिन अधिकतर निवासियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब देखना है कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है।