बराकर।आस्था का महापर्व छठ के लिये अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे मे कुल्टी की विभिन्न छठ घाटों की साफ -सफाई काफी जोर- सोर पर है कुछ छठ-घाट पर साफ -सफाई का काम पूरा हो चूका है तो कुछ छठ घाटों पर युद्ध स्तर पर साफ -सफाई का काम चल रहा है ऐसे मे अगर हम कुल्टी विधानसभा की बात करें तो यहाँ बराकर दामोदर नदी घाट पर छठ ब्रती बेगुनिया ओल्ड जिटी रोड, फाड़ी रोड, हॉस्पिटल रोड से दामोदर नदी घाट पूजा करने के लिये पहुँचते हैं, दामोदर नदी के ऐसे कई विभिन्न छठ घाटों पर आसनसोल नगर निगम के द्वारा साफ -सफाई का काम चल रहा है जो आज पूरा होने पर है, छठ घाट जाने के क्रम मे छठ ब्रतियों को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो उसके लिये इलाके के लोग चंदा इकठ्ठा कर लाईट और बाजे -गाजे की वे वेवस्था कर रहे हैं, पुरे रास्ते को पूरी तरह से साफ -सुत्रा कर दिया गया है, 67 नंबर वार्ड की पार्षद टुम्पा चौधरी की अगर हम बात करें तो वह छठ घाटों की साफ -सफाई व उससे जुड़े तैयारियों का वह लगातार जायजा ले रही हैं, उनका मानना है की यह पर्व हिंदू धर्म के लिये सबसे बड़े आस्था का पर्व है, इस पर्व मे किसी तरह की कोई कमी नही रह जाए जिसके लिये निगम पूरी तरह से प्रयासरत है, हर तरह के संभव कार्य निगम के द्वारा किये जा रहे हैं, वहीं इस वर्ष नदी मे पानी काफी ज्यादा है छठ ब्रातियों को नदी के दूसरे छोर मे बह रहे पानी तक पैदल जाकर छठ पर्व करना होगा जिसके लिये जेसीबी की मदद से एक रास्ता भी तैयार कर दिया गया है।इस दौरान पार्षद पति राजा चौधरी वार्ड अध्यक्ष अली हुसैन मुन्ना, टीएमसी नेता अब्दुल बारीक उपस्थित थे।