रानीगंज / ! प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख धर्म के संस्थापक एवं सिखो के प्रथम गुरु, साहिब श्री गुरु नानक महाराज जी का 555 वा प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा ! जिस बाबत अभी से पानागढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है ! कल 2 नवंबर से पानागढ़ की समूह सिख संगत ने मिलकर प्रभात फेरियो का आयोजन भी किया है रोज तड़के बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे, बूढ़े एवं नौजवान सिख संगत गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी कीर्तन करती हुई समूचे इलाके में फेरी करती हैं उपरांत इसकी समाप्ति गुरुद्वारा साहिब में ही होती है जहां नाश्ते पानी का प्रबंध भी किया जाता है ! प्रबंधक कमेटी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभात फेरिया 12 तारीख तक चलेंगी उपरांत अखंड पाठ रखा जाएगा ! 14 तारीख को गुरुद्वारा साहिब से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा ! जो समूचे बाजार में घूमेगी ! 15 नवम्बर को गुरुनानक देव जी का 555व वा प्रकाश पर्व गुरुद्वारा साहिब में ही मनाया जाएगा ! जिसमें बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रहेंगे !….