जामुड़िया। जामुड़िया कोयलांचल के खास केंदा में एक बेहद ही गरीब परिवार के युवक द्वारा मां लखी की पूजा अर्चना किया जाता है।चप बिक्री कर जीवन यापन करने वाले लखी नारायण दत्ता पिछले 15 वर्षों से खास केंदा दुर्गा मंदिर के पास मां की आराधना करते है।वही सबसे खाश बात इस पूजा की है कि पूरे सात्विक ढंग से पूजा अर्चना संपन्न किया जाता है।खास केंदा निवाशी चप विक्रेता लखी नारायण दत्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से मां लखी की पूजा अर्चना काफी धूम धाम के साथ किया जाता है।उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से खास केंदा दुर्गा मंदिर के पास पूजा का आयोजन होता है।वही इस वर्ष पूजा के साथ साथ विसर्जन काफी आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें नारी शक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिला धकिया द्वारा धाक के थाप के बीच मूर्ति का विसर्जन किया गया।चाकदोला की महिला धकिया टीम द्वारा धाक बजाते हुए मां की नाम आंखों के साथ बिदाई किया गया।वही विसर्जन के अवसर पर शुक्रवार देर शाम को नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे स्थित दुर्गा मंदिर के पास पूजा का आयोजन किया जाता है जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहता है।