रानीगंज। रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी इलाके में सोमवार की रात चोरी की कोशिश की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात अज्ञात चोरों ने कुंडू ट्रेडिंग नामक दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। मंगलवार सुबह जब दुकान के मालिक अरुणमोई कुंडू दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना रानीगंज थाना और रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को दी गई। सूचना मिलते ही रानीगंज थाना की पुलिस टीम और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।