जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामुड़िया ब्लॉक दो के श्यामला ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान असित मंडल हैं। प्रमुख पद संभालने के बाद से ही क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों में उनका नाम गहनता से शामिल रहा है। जिसको लेकर उनका नाम इलाके के लोगों के जुबान पर रहता है इस बार प्रधान असित मंडल की पहल पर इलाके की मुख्य सड़कों पर सफाई अभियान चल रहा है. श्यामला ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली लोक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क है, जहां रोजाना स्कूली विद्यार्थियों से लेकर फैक्ट्रियों या अन्य स्थानों पर काम करने वाले मजदूरों का आवागमन होता है और लंबी-चौड़ी सड़क के दोनों तरफ घनी घास-फूस की भरमार है। जिससे आए दिन आम लोगों को दुर्घटना की चपेट में आना पड़ता है। कई माह पहले श्यामला ग्राम पंचायत के भूड़ी में भी ऐसे ही हादसे में एक सेवानिवृत्त शेयर पीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे पंचायत प्रधान की इस पहल से काफी खुश हैं. क्योंकि उनके बेटे-बेटियां इसी सड़क से स्कूल जाते हैं, साथ ही दूर-दराज से कई मजदूर भी काम के सिलसिले में इसी सड़क से आते-जाते हैं। सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी घास-फूस होने के कारण अधिकांश समय भयानक सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि घास-फूस साफ होने से दुर्घटनाओं में कुछ हद तक कमी आ सकती है। प्रधान असित मंडल अपने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के समाज सेवा भी करते रहते हैं। साथ में पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पंचायत की जितनी भी योजनाएं आती है उनका लाभ वे सीधे-सीधे जनता के बीच पहुंचने की भरपूर सहयोग करते हैं अपने श्यामला पंचायत के इलाके में अत्यधिक विकास कार्य किए हैं एवं लगातार कर रहे हैं असित मंडल शुरुआती दौर से ही अपने इलाके में विकास कार्य में ज्यादा जोर देते आ रहे हैं।वही क्षेत्र के लोगों ने पंचायत प्रधान की इस पहल की सराहना की।