जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी थाना के प्रांगन में काली पुजा एव छठ पर्व को लेकर आज एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस प्रशासनिक बैठक मे क्षेत्र के काली पूजा एवं छठ पूजा कमेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जहां कमेटियों को पूजा शांतिपुर ढंग से संपन्न कराने हेतु और इस दौरान कौन-कौन से नियमों का पालन करना होगा, उन सभी को पुलिस प्रशासन द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। इस बैठक के दौरान काली पुजा ओर छठ पुजा इन दोनों कमिटियों ने सुविधा असुविधा को लेकर उन्होंने ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया इस मौके पर एसीपी सेन्ट्रल टु विमान कुमार मिर्धा सीआई सुशांतो चटर्जी जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी चुरूलिया फाड़ी इनचार्ज सुशोभन बैनर्जी केंदा फाड़ी इनचार्ज लखीनरायन दे ट्रफिक ओसी सुबीर सेन इन्द्र बाध्यकर सुब्रतो अधिकारी पवन अग्रवाल जयप्रकाश दुकानिया के अलावे पार्षद सहित दोनों पुजा कमिटीओ सहित ओर भी अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।