रानीगंज। रविवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से और सिख सेवा सोसायटी तथा रामगोपाल बजोरिया के सहयोग से रानीगंज के पंजाबी मोड़ तार बांग्ला मोड एनएसबी रोड बड़ा बाजार आदि इलाकों में तैनात सिविक वॉलिंटियर के बीच ओआरएस और सनग्लासेस बांटे गए । इस संदर्भ में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने बताया कि जिस तरह से रानीगंज में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में जो पूरा दिन रानीगंज की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने में जी तोड़ मेहनत करते हैं उन सिविक वॉलिंटियर के स्वास्थ्य के मद्देनजर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से इस कार्यक्रम को किया गया है जिसके तहत तकरीबन 100 सिविक वॉलिंटियर को ओआरएस के पैकेट और सनग्लासेस प्रदान किए गए यह सनग्लासेस इन सिविक वॉलिंटियर स्कोर सूरज की पराबैंगनी रोशनी से बचाव करेंगे इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीय सचिव मनोज केसरी रोहित वर्धन खेतान और रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मौजूद थे