रानीगंज। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के रानीगंज थाना और निमचा फांड़ी के पुलिस की सयुक्त प्रयास से आदिवासियों को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है.रानीगंज थाना के अंतर्गत निमचा कोलियरी क्षेत्र स्थित रविवार को सिद्धू कानू स्मृति भवन में स्वास्थ्य सखी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता किया जा सके और उन्हें सलाह दी जा सके कि कम उम्र में शादी न करें । उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात की जानकारी साझा की कि कम उम्र में शादी न करना क्यों जरूरी है। .वहीं, साइबर क्राइम से खुद को कैसे बचाया जाए, इस पर एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी ने अपने विचार स्पष्ट किए। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने 300 आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ी, छाता, ओआरएस और एक माह का राशन उनको दिया गया.बैठक में क्षेत्र के कई क्लब संगठनों की फुटबॉल टीमों को फुटबॉल सौंपने के अलावा क्षेत्र के आदिवासी समुदाय से संबंधित मांझी मोराल को भी सम्मानित किया गया. वहीं कोरोना काल में क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर क्षेत्र को कोरोना मुक्त रखने की ठान लेने वाले सभी चिकित्सकों का इस अवसर पर सम्मानित किया गया. साथ ही कोरोना काल में समाज की विभिन्न सेवाओं में लगे क्षेत्र के कई समाजसेवियों का इस कार्यक्रम के दौरान इस दिन स्वागत किया गया. रविवार को कार्यक्रम में शामिल होने से स्वाभाविक रूप से खुश क्षेत्र की मूलनिवासियों ने पुलिस प्रशासन से भविष्य में भी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया।