सीतारामपुर – आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर साइकिल स्टैंड अचानक बंद होने से यात्रियों मे भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। सीतारामपुर में विगत कई वर्षों से साइकिल स्टैंड चल रहा था। प्रत्येक 3 साल का टैंडर रेलवे द्वारा मंडल कार्यालय में किया जाता रहा हैं। परंतु देखा गया कि इस बार बालाजी एंटरप्राइज नामक को यह टेंडर प्राप्त हुआ परंतु कुछ दिन चलाने के बाद स्टैंड संचालक स्टैंड बंद कर फरार हो गया। अचानक स्टैंडबंद होने से जो यात्री स्टैंड के भरोसे अपना साइकल,मोटर साइकिल, या चार फहिया वाहन ले कर जब पहुंचा तो देखा की स्टैंड बंद हैं जिससे की कई लोग को पुनः लोटना पड़ा क्यों की अपना वाहन किसके सुरक्षा मे छोड़ जाएं ? यह सब की जानकारी कई यात्रियों ने स्थानीय रेल प्रशासन को भी दी रेल प्रशासन द्वारा इन्हें आश्वासन दीया गया की उच्च पदाधिकारी से बात चल रही है परंतु अभी तक कोई वैकल्पिक समाधान नहीं निकाला । स्टैंड बंद होने से रेल यात्री के साथ रेलवे कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। करीबन 15 दीन गुर्जर जाने के बाद भी रेल प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जिसमें रेल को आर्थिक छाती है ही ।साथ ही यात्रियो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस विषय पर सीतारामपुर सीवाईएम देवाशीष जायसवाल ने बताया कि मंडल के वरीय अधिकारियों को बताया गया था। समर्थित विभाग द्वारा नया टेंडर किया गया है कुछ प्रक्रिया होने के बाद जल्दही स्टैंड को खोल दिया जाय गा परन्तु सटीक तिथि बताने मे असमर्थ दीखे। वही यात्री प्रत्येक दिन परेशान दिख रहे हैं।