सीतारामपुर – ईस्टर्न रेलवे कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव जो की ईस्ट जोन के सभी पूर्व ओर पूर्व मध्य रेलवे सभी विभागीय स्टेशन में एक साथ किया जा रहा है गुरूवार को सीतारामपुर मे सांति पूर्वक संपन हुवा सीतारामपुर मे दो कंसीटेंसी मे चुनाव होना था 122 ओर 123 सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हुई परंतु कुछ देर चलने के बाद ईआरएमसी प्रत्यासी द्वार बैलेट पेपर मे गरबरी की शिकायत करने पर पिरजाइडिंग अधिकारी द्वारा चुनाव बंद करा दिया गया वहीं 122 मे चुनाव सुचारू रूप से चला।
इस चुनाव मे ईआरएमसी के अनंत कुमार ओर विनय कुमार सिंह प्रत्यासी हैं इन्हें तृणमूल की रेल ट्रेड यूनियन आईआरटीएमसी, ओर एससी/ एसटी रेलवे एमपोलीई एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त था।
वही वामपंथी समर्थक यूनियन ईआरएमयू से अमरेश बैठा, जगदीश प्रसाद उम्मीदवार थे। खबर लिखे जाने तक गिनती जारी थी।
मालुम हो की रेलवे कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव तीन साल बाद बाद होता हैं। सीतारामपुर के दिनो चुनाव क्षेत्र मिला कर करीबन 600 वोटर हैं। जो रेलवे कर्मचारी इसका सदस्य होते हैं वही वोटिंग करते हैं।
चुनाव के दौरान आरपीएफ़ सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाने के लिए उपस्थित रहे।